डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच एक पंजीकृत सामाजिक संगठन है।संगठन की स्थापना 26 जुलाई 2019 को कारगिल विजय दिवस के दिन की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय, राष्ट्रीय एकीकरण, व समाज को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, नैतिक रूप से जागरूक करना, बहुसंख्यक समाज के महापुरषों के विचारों को जन-जन तक पहुचाना व भारतीय संविधान द्वारा मिले अधिकारों का प्रचार-प्रसार करना है। इसके लिए नवयुवकों के सहयोग से एक शक्तिशाली संगठन खड़ा कर रहें है। आप सभी से अनुरोध है कि आप इस कार्य मे अपनी सहभागिता शुनिश्चित करें।
जय भीम।
साथियों जैसा कि आप जानते हैं की संगठन की ताकत एक बड़ी ताकत है पर कुछ तथाकथित नेता जातिगत संगठन बनाकर अकेले नेतागिरी का झंडा तान रहे हैं जबकि डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच समस्त समाज को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा है व बहुसंख्यक समाज को संगठित करने के लिए प्रयासरत है डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच निरंतर काम इसलिए कर रहा है कि हमारे साधे हुए लक्ष्य पर सफलता मिले, यदि किसी कारणवश हम असफल भी हुए तो हमें कोई शिकवा नहीं होगा। हमें कम से कम यह संतोष तो रहेगा कि हमने कोशिश तो की, इसलिए हमें बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा खर्च करना होगा। क्योंकि मेहनत और ईमानदारी से काम करने वालों की कोशिश एक दिन जरूर रंग लाती है इसलिए साथियों मेरी आप सभी से अपील है की सभी साथी तन, मन, धन से लगकर भीम कारवां को आगे बढ़ाने का काम करें।
Social Welfare
HEALTH & RESEARCH
EDUCATION & TRAINING
Human Rights
Anti Crime
You are doing good work. i appreciate your work.
Well doing for child welfare